Sunday, November 24, 2024 at 10:41 PM

महिलाओं को पीरियड्स के समय गलती से भी नहीं करवानी चाहिए वैक्सिंग

ई महिलाओं को वैक्सिंग से मिले दर्द से गुज़रना पड़ता है जब वो कसी त्यौहार या ऐसे बिना किसी मतलब के वैक्सिंग करवाने पार्लर जाती हैं| कुछ महिलाएं तो इतनी हिम्मत वाली होती हैं की वो अपनी वैक्सिंग खुद घर बैठे ही करलेती हैं|

1. पीरियड्स के समय वैक्सिंग ना करवाएं-

पीरियड्स आपको ऐसे ही तकलीफ़ देता है और ऊपर से वैक्सिंग  का दर्द इस समय सहना आपके लिए सही नहीं| पीरियड्स के समय आपके शरीर में एस्ट्रोजेन की मात्रा बढ़ जाती है जिससे आपको छोटे से छोटे दर्द का एहसास होता है| बेहतर होगा की पीरियड्स के समय वक्सीनंग के दर्द को सहने से बेहतर है की आप वैक्सिंग बाद में करवाएं|

2. मॉइस्चराइज़ और एक्सफोलिएट करें-

ये माना जाता है की वैक्सिंग  करने से पहले एक्सफोलिएट करना आपको दर्द का अधिक एहसास नहीं होने देता| लेकिन इस बात का ध्यान रखें की आप वैक्सिंग करने से कुछ देर पहले एक्सफोलिएट ना करें बल्कि एक दिन पहले कर के तैयार रहें|  जिसमें वैक्सिंग के बाद जलन होती है तो वैक्सिंग के बाद नहाने से पहले त्वचा को मॉइस्चराइज़ करलें, वैक्सिंग कराने से कुछ घंटे पहले खुदको मॉइस्चराइज़ करलें|

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …