Tuesday, February 11, 2025 at 4:35 AM

‘ये क्या बदतमीजी कर रहे हो’, चाहत को ‘गंवार’ कहने पर सलमान ने लगाई अविनाश को लताड़

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो ने फैंस के बीच हलचल मचा बढ़ा दी है। इसमें, प्रतियोगी अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसके बाद सलमान खान ने मामले में दखल देना पड़ा।

चाहत-अविनाश के बीच नोंकझोक
प्रोमो की शुरुआत सलमान की ओर से घरवालों को दिए गए एक टास्क से होती है, जिसमें चाहत पांडे ने अविनाश पर हल्का मजाक करते हुए कहा, “इनको बर्तन धोने बोलो तो चाट-चाट के धोएंगे, लेकिन ऐसे कुछ नहीं करेंगे।” चाहत की बात पर अविनाश नाराज हो गए और उन्हें ‘गंवार’ कह दिया। चाहत उनकी इस टिप्पणी से चौंक गईं और देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया।

सलमान ने लगाई क्लास
लेकिन प्रोमो में असली धमाका तब हुआ जब सलमान खान ने ‘वीकएंड का वार’ में इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अविनाश की टिप्पणी पर सलमान ने सख्त लहजे में पूछा, “गंवार क्या होता है? ये कैसी भाषा है?” अविनाश ने बचाव करते हुए कहा, “ये लिमिट क्रॉस कर रही है”। जिस पर सलमान ने तुरंत उन्हें रोकते हुए कहा, “आपने कभी लिमिट क्रॉस नहीं की?” सलमान के इस तीखे जवाब ने अविनाश को चुप करा दिया और यह साफ कर दिया कि बिग बॉस हाउस में अपमानजनक भाषा और व्यक्तिगत हमलों के लिए कोई जगह नहीं है।

क्या खत्म होगा दोनों के बीच तनाव?
यह घटना सलमान खान की वह प्रतिबद्धता दर्शाती है, जिसमें वह प्रतियोगियों के बीच सम्मान और शालीनता बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इस विवाद ने सोशल मीडिया पर बहस को जन्म दे दिया है, जहां फैंस अविनाश की प्रतिक्रिया और चाहत के मजाक पर बंटे हुए नजर आ रहे हैं। जैसे-जैसे घर में तनाव बढ़ रहा है, दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि दोनों के बीच के इस झगड़े का हल कैसे निकलेगा।

Check Also

बचपन में माता-पिता को तोड़नी पड़ी थी प्राजक्ता कोली की गुल्लक, साझा की ऐसा भावुक किस्सा

अभिनेत्री और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने अपने बचपन की एक इमोशनल याद साझा की है। …