Thursday, December 5, 2024 at 7:41 AM

अंजू जोसेफ ने की दूसरी शादी, पति आदित्य परमेश्वरन के साथ साझा की तस्वीरें

मलयालम सिंगर अंजू जोसेफ ने दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने आदित्य परमेश्वरन के साथ कोर्ट मैरिज की। इस बात की घोषणा अंजू जोसेफ ने इंस्टाग्राम पर की। इसमें वे अलप्पुझा रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर नजर आ रही हैं।

शादी की तस्वीरें साझा की
अंजू जोसेफ ने लिखा, “भविष्य के लिए मेरी उम्मीदें और सपने” इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी साझा किया है। अंजू ने इस अवसर पर सफेद और गोल्डन पारंपरिक साड़ी पहनी। वहीं, आदित्य ने सफेद कुर्ता पहना हुआ है। दोनों ने शुक्रवार को शादी की। इन तस्वीरों को प्रशंसक बहुत पसंद कर रहे हैं, साथ ही बधाई भी दे रहे हैं। अंजू इन तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रही हैं।

रिसेप्शन के वीडियो हो रहे हैं वायरल
शादी के बाद उन्होंने एक रिसेप्शन भी दिया, इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभिनेत्री ऐश्वर्या लक्ष्मी भी रिसेप्शन में पहुंचीं। अंजू खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर ही उन्होंने अपने रिसेप्शन की झलकियां साझा की हैं। इसमें वे सफेद लहंगे में नजर आ रही हैं। अंजू इसमें पति के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

गायन के साथ अभिनय भी किया
अंजू जोसेफ ने फिल्म डॉक्टर लव के गाने से अपने गायन की शुरुआत की। उन्होंने मलयालम सिनेमा में दस से ज्यादा गाने गाए। इतना ही नहीं फिल्म अर्चना 31 नॉट आउट से अपने अभिनय करियर की शुरुआत भी की। बता दें अंजू की शादी पहले स्टार मैजिक के निर्देशक अनूप जॉन से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया।

Check Also

जब एक गाने की शूटिंग के कारण अमेरिका में बुरे फंसे फरदीन, पीछे पड़ गए एफबीआई ऑफिसर

फरदीन खान एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्मों में पूरी तरह से सक्रिय हो गए। …