Saturday, October 19, 2024 at 6:25 AM

Weather Update:तपती गर्मी से परेशान दिल्ली की जनता, भीषण गर्मी ने साल 1951 के रिकॉर्ड को भी तोड़

देश की राजाधानी दिल्ली में तपती गर्मी से अभी लोगों के राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में  सबसे अधिक गर्मी थी, मार्च के महीने में पड़ने वाली गर्मी ने साल 1951 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

दिल्ली में मार्च के महीने में अभी तक सबसे अधिक तापमान 32.7 डिग्री रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज बुधवार को दिल्ली में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा. साल 2021 में औसत अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री दर्ज किया गया है. जो पिछले 11 सालों में सबसे अधिक गर्म महीना रहा था.

अब साल 2022 में 12 दिन तक तापमान 35 डिग्री से अधिक रहा है. दिल्ली में पड़ने वाली गर्मी की वजह बारिश भी रही है, क्योंकि इस साल मार्च में बारिश नहीं हुई है. वहीं साल 2021 में 3.6 एमएम बारिश हुई थी.

अगर पिछले 10 सालों में मार्च के महीने में गर्मी का तापमान देखें जाए तो सबसे अधिक साल 2021 में रहा, जो 7 दिन के लिए 40.1 डिग्री दर्ज किया गया. साल 2022 में 11 दिन तक 39.2 डिग्री दर्ज किया गया.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …