Saturday, November 23, 2024 at 4:06 AM

Voting LIVE: मेघालय में 74.32 प्रतिशत और नगालैंड में 83.36 फीसद हुई वोटिंग, जानिए कहां क्या हुआ?

पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड में आज विधानसभा के लिए मतदान शुरू हो गया है।दोनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं,  इस बार मेघालय और नगालैंड में 59-59 सीटों पर मतदान हो रहा है।

शाम पांच बजे तक मेघालय में 74.32 प्रतिशत और नगालैंड में 83.36 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

तीन राज्यों में उपचुनाव भी चल रहा है।  तमिलनाडु के इरोड सीट पर दोपहर तीन बजे तक 59.22 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है। पश्चिम बंगाल की सागरडिघी सीट पर 63.43 प्रतिशत और झारखंड के रामगढ़ सीट पर 62.28 फीसदी लोगों ने मतदान किया है।

चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक मेघालय में करीब 64 फीसदी (63.91%) और नगालैंड में 75.9% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

नगालैंड में दोपहर एक बजे तक 58.7 प्रतिशत मतदान मेघालय में दोपहर एक बजे तक 44.7 प्रतिशत मतदाननगालैंड के भंडारी पोलिंग स्टेशन पर फायरिंग हुई, जिसमें NPP वर्कर घायल हो गया है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …