Tuesday, May 30, 2023 at 1:13 PM

अहमदाबाद में सीवेज की सफाई के दौरान दो लोगों की हुई मौत, दो साल में अबतक हुई 11 मौतें

गुजरात के अहमदाबाद जिले में सीवेज की सफाई के दौरान दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। दोनों की मौत का कारण दम घुटना है। घटना अहमदाबाद जिले के ढोलका शहर की है, मृतकों की पहचान गोपाल पाधर (24 वर्षीय) और बिजल पाधर (32 वर्षीय) के रूप में हुई है।

दोनों मजदूर सीवेज की सफाई के लिए उतरे थे लेकिन सीवेज में उतरते ही वह बेहोश हो गए। इसके बाद किसी तरह दोनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

ढोलका पुलिस ने ठेकेदार आशिक ठाकोर और जगदीश ठाकोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

गुजरात सरकार ने हाल ही में विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो साल में गुजरात में 11 मजदूरों की सीवेज की सफाई के दौरान दम घुटने से मौत हुई है। एनजीओ ने बताया कि 1993 से 2014 के बीच सीवेज की सफाई के दौरान कुल 152 मजदूरों की मौत हुई और इनमें से केवल 26 को ही सरकार की तरफ से मुआवजा दिया गया।

Check Also

अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से की मुलाकात, तस्वीर शेयर कर बताया ‘बहादुर व्यक्ति’ तथा ‘नायक’

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *