ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर है। टीम ने बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट में 159 रन की बड़ी जीत हासिल की और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 की बढ़त हासिल की। अब तीन जुलाई से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले 37 साल के नाथन लियोन को लेकर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, 12 वर्षों से वह जिस जिम्मेदारी को संभालते आ रहे थे, उसे अब एलेक्स कैरी को सौंप दी गई है। ऐसे में लियोन के संन्यास की चर्चा होने लगी है। हालांकि, उन्होंने इसका खंडन किया है।
ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के महान स्पिनरों में शुमार लियोन ने कहा है कि उनका निकट भविष्य में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का कोई इरादा नहीं है और वह इससे पहले भारत में एक टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हैं। लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 138 टेस्ट में 556 विकेट लिए। भारत के खिलाफ उन्होंने 32 टेस्ट खेलकर 130 विकेट चटकाए हैं, लेकिन भारत में कभी भी सीरीज नहीं जीत सके। ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 के बाद भारत को उसकी धरती पर नहीं हराया है।
लियोन ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘मैं भारत में सीरीज जीतना चाहता हूं। मैं इंग्लैंड में भी सीरीज जीतना चाहता हूं। हमारे पास यह मौका होगा, लेकिन हमें टेस्ट दर टेस्ट रणनीति बनानी होगी। हमें पहले यहां वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन करना है। इसके बाद एशेज खेलनी है। मेरी नजरें एक और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल पर भी है।’