Wednesday, October 23, 2024 at 1:56 PM

सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर दर्ज हुई गिरावट, प्रति 10 ग्राम का दाम हुआ 52,515 रुपये

सोने की कीमतों में सोमवार को गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स 73 रुपये या 0.14 फीसदी गिरकर 52,515 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.

एमसीएक्स पर Silver की कीमत 0.78 फीसदी या 472 रुपये की गिरावट के साथ 60,403 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व से नीतिगत दरों में बढ़ोतरी के संकेत मिले.

स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी गिरकर 1,746.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.  10 बजे के करीब, यूएस डॉलर इंडैक्स फ्यूचर्स 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 107.200 पर था. रुपया अपने पिछले बंद के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.85 पर पहुंच गया.

सोने में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, जब तक फेडरल रिजर्व से किसी तरह का साफ संकेत नहीं मिलता है. उम्मीद से ज्यादा मजबूत रिटेल सेल के डेटा ने अमेरिका में आक्रामक ब्याज दरों में बढ़ोतरी को कम किए जाने की कुछ उम्मीदों को खत्म कर दिया है.

 

Check Also

वैश्विक तनाव व फेड की ओर से ब्याज दर में कटौती की अटकलों के बीच सोना फिर रिकॉर्ड हाई पर, जानें भाव

भारत में सोने की कीमतें गुरुवार को ऐतिहासिक शिखर पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज …