Monday, May 20, 2024 at 3:27 AM

स्किन से ऑयल, धूल-मिट्टी और मृत कोशिकाओं को हटाने में मददगार है ये मास्क

आज हम आपके लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे लेकर आए हैं. ये स्किन संबंधी कई तरह की समस्याओं से हमें छुटाकारा दिलाने में मदद करती है. मुल्तानी मिट्टी की खास बात ये है कि ये न सिर्फ स्किन को चिकना और चमकदार बनाने बल्कि डार्क स्पॉट घटाने और स्किन टोन को सुधारने में भी मदद कर सकती है.

 

ये आपकी स्किन से हर किस्म के ऑयल, धूल-मिट्टी और मृत कोशिकाओं को हटाने में मददगार है.मुल्‍तानी मिट्टी ऑयल और अन्य अशुद्धियों को अवशोषित करने की क्षमता के लिए जानी जाती है, जो इसे ऑयली त्वचा या बंद पोर्स वाली महिलाओं के लिए एक प्रभावी स्किन क्लींजर बना सकती है. गर्मियों में यह खासतौर पर त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याओं को दूर कर सकती है.

सामान

  • मुल्‍तानी मिट्टी- 2 चम्मच
  • चंदन पाउडर- 1 चम्मच
  • टमाटर का रस- आवश्‍कतानुसार

ऐसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लें.
  • अब उसमें चंदन पाउडर मिलाएं.
  • इसमें पर्याप्त टमाटर का रस मिलाएं.
  • अब इसे मिक्स करें जब तक एक स्‍मूथ पेस्ट न मिल जाए.
  • इस पैक को समान परत में पूरे चेहरे पर लगाएं.
  • इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें.
  • फिर अपने चेहरे को थपथपाकर ड्राई कर लें.

फायदा– इस स्टेप से स्किन की डलनेस और टैन दूर हो जाती है. इसके इस्तेमाल से आपको एक चमकता हुआ चेहरा मिल सकता है. अच्‍छे रिजल्‍ट पाने के लिए यह फेशियल 15 दिनों में एक बार करें.

Check Also

लू से करें बचाव, लक्षण नजर आएं तो करें ये उपाय…

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को जारी पूर्वानुमान में कहा है कि 18-20 …