Friday, March 29, 2024 at 4:11 AM

व्रत में खाने के लिए कुछ इस तरह बनाए साबूदाना चिवड़ा, देखें इसकी रेसिपी

साबूदाना चिवड़ा के लिए सामग्री

3/4 कप नायलॉन साबूदाना
1/4 कप कच्ची मूंगफली

1 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
10 करी पत्ते
1/3 कप कटा हुआ सूखा नारियल
2 चम्मच पीसी चीनी
काला नमक स्वादअनुसार
तेल

साबूदाना चिवड़ा के लिए विधि

एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और फिर तेल में मुंगफली को तलें। एक टिशु पेपर लें और मुंगफली छान कर निकालें। उसी तेल में हरी मिर्च, करी पत्ते और नारियल को अगल-अलग तलें। एक टिशू पेपर पर निकालें। अब साबूदाना को को धीरे-धीरे करके तलें।

एक कटोरा लें और उसमें सभी चीजों को मिलाएं। पीसी हुई चीनी और काला नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। साबुदाना चिवड़ा तैयार है। चाय के साथ सर्व करें।

Check Also

पंजाबी स्टाइल दाल मखनी बनाने के लिए एक बार जरुर देखें इसकी विधि

आवश्यक सामग्री – 1 कप रात भर भीगा हुआ उड़द दाल – 1 कप रात …