कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में मौजूद कैफे ‘कैप्स कैफे’ पर 10 जुलाई को हमला हुआ था। इसके 10 दिन के बाद कैफे और कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि यह कैफे दोबारा खुल गया है। कैफे ने लिखा है कि हमले के बाद इसके दरवाजे खुले हैं।
कपिल शर्मा ने शेयर की पोस्ट
अब कैफे ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है ‘हमने आपको बहुत याद किया। हम आपके प्यार और सपोर्ट के लिए सचमुच आभारी हैं। हार्दिक धन्यवाद के साथ, हम अपने दरवाजे फिर से खोल रहे हैं। हम आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। जल्द ही फिर मिलेंगे।’ इस पोस्ट को कपिल शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया है। उन्होंने लिखा कि हमें टीम पर गर्व है।
10 जुलाई को कैफे पर चली थीं गोलियां
हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा में एक कैफे खोला। इसके कुछ ही दिन बाद इस पर हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक 10 जुलाई को, सरे स्थित ‘कैप्स कैफे’ के बाहर सुबह 1:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) कई गोलियां चलीं। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के समय कुछ कर्मचारी रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद थे। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
हमले के बाद कैफे ने किया था पोस्ट
घटना के बाद कैप्स कैफे ने एक पोस्ट लिखी। कैफे ने लिखा ‘हमने स्वादिष्ट कॉफी और मैत्रीपूर्ण बातचीत के जरिए खुशी लाने की उम्मीद के साथ कैप्स कैफे खोला था। उस सपने के साथ हिंसा का टकराव दिल दहला देने वाला है। हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।’
खालिस्तानी आतंकियों पर शक
हमले के बाद अधिकारियों ने शक जताया कि यह एक लक्षित हमला था। इस घटना को लाड्डी गिरोह से जोड़ा जा रहा है। अधिकारियों को शक है कि इसके संबंध प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से हो सकता है।