Sunday, April 2, 2023 at 5:36 PM

इस देश में रमजान से पहले चाय का संकट, चाय की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी

कंगाल पाकिस्तान  की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं… वित्तीय संकट  से देश को निकालने में शहबाज सरकार फेल नजर आ रही है और उसे मदद देने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है.

पेट्रोल-डीजल से लेकर गैस तक की किल्लत से जूझ रहा है. अब देश के लोगों को चाय के भी लाले  पड़ गए हैं. पाकिस्तान में चाय की कीमत आसमान पर पहुंच गई है और थाली से रोटी की तरह ही अब कप से चाय भी गायब हो रही है.

सरकारी खजाना खाली होने के चलते सरकार खाने-पीने के जरूरी सामानों का आयात करने में असमर्थ हो चुका है. ऐसे में देश में 25 फीसदी के करीब पहुंची महंगाई दर (Inflation) के बीच जरूरी सामान भी लोगों की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं,  15 दिनों में ही चाय की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है.

जो कुछ दिन पहले 1100 रुपये किलो बिक रही थी. स्थानीय दुकानदारों के हवाले इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चाय के एक खास ब्रांड ने 170 ग्राम दानेदार और इलायची पैक की कीमत 290 रुपये से बढ़ाकर 320 से 350 रुपये तक कर दी है

Check Also

अपनी काली करतूतों से बाज़ नहीं आ रहा चीन, भारत के समुद्री सीमा पर चौकसी करता आया नजर

कुटील चीन अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत के खिलाफ वो कुछ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *