Sunday, April 2, 2023 at 6:14 PM

भारतपे के मूल संस्थापक भाविक कोलाडिया पर अशनीर ग्रोवर ने लगाया बड़ा आरोप

कंपनी के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने दावा किया है कि भारतपे के मूल संस्थापक भाविक कोलाडिया ने ‘भारत में अब तक की सबसे बड़ी डेटा चोरी’ की है. उन्होंने कोलाडिया पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ऐप के लगभग 15 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी करने का आरोप लगाया है.

ग्रोवर ने कहा है कि डाटा चोरी की बात उन्हें कंपनी के भीतर मौजूद व्हीसलब्लोअर के द्वारा पता चली थी. इसमें ग्रोवर ने क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका में कोलाडिया की सजा का जिक्र भी किया है. 6 फरवरी को भेजे गए ईमेल में ग्रोवर द्वारा 40 वर्षीय कोलाडिया पर ‘बहुत व्यवस्थित धोखाधड़ी’ करने का आरोप लगाया गया है.

ग्रोवर ने ईमेल में लिखा है, “उन्होंने (कोलाडिया) पनी पत्नी धरती के नाम पर एक और कंपनी बनाई जिसका नाम ओटप्लेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड’ था. जबकि तब वह भारतपे का भी हिस्सा थे. उन्होंने भारतपे के सभी विशेषाधिकार प्राप्त और गोपनीय डाटा को इस नई कंपनी में ट्रांसफर कर दिया. समय के साथ, उन्होंने भारतपे की कोर टीम को भी अपनी कंपनी में नियुक्त कर लिया.

Check Also

भूटान नरेश 3-5 अप्रैल के बीच करेंगे भारत यात्रा, डोकलाम विवाद को लेकर हो सकती हैं चर्चा

डोकलाम विवाद पर बदले रुख के बीच भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की 3-5 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *