Saturday, October 5, 2024 at 3:45 PM

पत्नी के चरित्र पर हुआ शक…बेरहम पति ने दी दर्दनाक मौत, फिर लाश के साथ किया ये काम

मथुरा: मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के गढ़ी रामबल में पूर्व प्रधान रामजीलाल के बेटे हेमंत कुमार ने पत्नी अनीता की हत्या अवैध संबंधों के शक में ही की थी। पुलिस पूछताछ में उसने यह बात स्वीकार की है। थाना पुलिस ने आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। मामले की विवेचना कर जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी है।

सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि फरह थाना क्षेत्र के गढ़ी रामबल निवासी अनीता (45) की शादी 28 वर्ष पूर्व हेमंत कुमार से हुई थी। मायका आगरा के अकोला क्षेत्र के गांव जैतू की गढ़ी में है। परिवार में दो बेटी और दो बेटे हैं। आरोपी हेमंत कुमार ने बताया कि घर से करीब 200 मीटर दूरी पर प्लॉट में शुक्रवार को पहले पत्नी गई थी। उसके पीछे से वह पहुंचा। अवैध संबंधों के शक में पत्नी से बात की।

इसी दौरान विवाद हुआ और उसने पास ही में पड़ी रॉड से पत्नी के सिर में वार कर दिए। इससे उसकी मौत हो गई। शव को उसने भूसे में छिपा दिया था और बेरी गांव में भाग गया था। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Check Also

महाकुंभ में बसों की तरह ट्रेनों के अंदर मिलेंगे रेल टिकट, टिकट काउंटर पर नहीं लगाई पड़ेगी लाइन

प्रयागराज:  महाकुंभ के दौरान रेलवे प्रशासन इस बार एक विशेष व्यवस्था करने जा रहा है। …