Saturday, November 23, 2024 at 12:04 AM

सौराष्ट्र की टीम ने दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम

विजय हजारे ट्रॉफी को अपना 21वां विजेता मिल गया है.  महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में टूर्नामेंट के विजेता का फैसला हुआ. 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने दूसरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के दम पर 9 विकेट पर 248 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में शेल्डन जैक्सन 133 रन की पारी के दम पर टीम ने 46.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से जीत हासिल की.

6 छक्के की मदद से 108 रन की बेहतरीन पारी खेली. सौराष्ट्र के शेल्डन जैक्सन ने 136 गेंद पर 12 चौके और 5 छक्के जमाते हुए 133 रन की पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया. उन्होंने पहले विकेट के लिए हार्विक देसाई के साथ मिलकर 125 रन की साझेदारी निभाई. यह साझेदारी ही टीम के लिए जीत की सीढ़ी बनीं.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …