भारत के शर्मनाक हार के बाद पूरे विश्व क्रिकेट से भारतीय टीम की नाकामियां गिनाई जा रही है इसी बीच भारतीय लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट करते हुए कहा है कि टीम को केवल एक परिणाम के आधार पर नहीं आंका जा सकता है।
सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम को लेकर कहा ,’यह हमारे लिए एक कठिन मुकाबला था, बिना किसी नुकसान के 170 ..यह एक बुरी हार है लेकिन साथ ही, हमें अपनी टीम को केवल इस प्रदर्शन से नहीं आंकना चाहिए क्योंकि हम दुनिया की नंबर एक टी20 टीम भी रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा, ‘मैं किसी भी तरह से यह कहने की कोशिश नहीं कर रहा हूं कि ये प्रदर्शन ठीक हैं, खिलाड़ी भी बाहर जाकर असफल नहीं होना चाहते थे। लेकिन हर दिन ऐसा नहीं होता। खेल में, ये उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। ऐसा नहीं हो सकता कि जीत हमेशा हमारी ही हो।’
सचिन तेंदुलकर ने कहीं ना कहीं बल्लेबाजों को भारत की हार का पूरा जिम्मेदार बता डाला हैं। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए।