Monday, May 13, 2024 at 9:48 PM

PKL Teams 2022: 12 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला जारी, अंक तालिका पर डाले एक नजर

वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9  जारी है। 12 टीमों  के बीच हर मैच रोमांचक और महत्वपूर्ण हो रहा है।हम आपको हर मैच के साथ अंक तालिका की जानकारी दे रहे हैं कि कौन सी टीम किस स्थान पर है।

12 अक्टूबर को हुए मैचों के बाद कौन सी टीम किस स्थान पर है, किसके कितने अंक यहां पूरी जानकारी दी गई है।वीवो प्रो कबड्डी की अंक तालिका .

वीवो प्रो कबड्डी में खेलने वाली 12 टीम

  • बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors)
  • बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls)
  • दबंग दिल्ली (dabang Delhi)
  • गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants)
  • हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers)
  • जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers)
  • पटना पाइरेट्स (Patna Pirates)
  • पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan)
  • तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas)
  • तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans)
  • यू मुंबई (U Mumba)
  • यूपी योद्धा (Up Yoddhas)

प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर कबड्डी के सभी मैचों का आंनद ले सकते हैं।प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब …