Tuesday, January 21, 2025 at 11:35 PM

जेएलएन स्टेडियम के गेट नंबर-दो पर गिरा पंडाल, हादसे में 10-12 लोगों के दबने की आशंका, मौके पर बचाव टीम

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर दो के पास पंडाल गिरा है, जिसमें 10-12 लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। बचाव के लिए पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को उपचार के लिए एम्स ले जाया गया है। डीसीपी साउथ के मुताबिक, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर-2 पर शादी की तैयारी के लिए बना पंडाल गिरा है। करीब 10-12 लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्हें निकालकर इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बचाव के लिए पुलिस, अग्निशमन और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है।

सुबह करीब 11.21 बजे हादसे की खबर पुलिस और अन्य टीम को दी गई। जिसके बाद आनन-फानन बचाव के लिए पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। अभी तक वहां काम कर रहे सात श्रमिकों के जख्मी होने की बात सामने आ रही है।

Check Also

पांच दिवसीय भारत दौरे पर राष्ट्रपति शनमुगरत्नम, औपचारिक स्वागत के बाद अब पीएम से मुलाकात

नई दिल्ली:  सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम पांच दिवसीय यात्रा पर मंगलवार रात नई दिल्ली …