Friday, November 22, 2024 at 8:08 PM

गाजीपुर-नोएडा के बॉर्डर पर सड़कें जाम, यूपी गेट पर फंसी एंबुलेंस; लंबी कतार से लोग परेशान

किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को लेकर अभी भी दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस के साथ सुरक्षाबल तैनात हैं। बॉर्डर पर सुरक्षा जांच की वजह से लोगों को जाम की समस्या से परेशानी हो रही है। ताजा मामला दिल्ली गाजीपुर बोर्ड का है। जहां यूपी गेट के पास भीषण जाम लगा हुआ है।

एंबुलेंस अभी भी जाम में फंसी हुई है। वहीं नोएडा सीआईएसएफ कट से ही एक्सप्रेस वे पर दिल्ली की तरफ जाने वाली रूट पर जाम लगा हुआ। यूपी गेट के पास एक्सप्रेस वे पर फिर एक लेन यातायात के खुली हुई है। इस वजह से यातायात का दबाव अधिक है।

Check Also

यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से अपील की है

लखनऊ:  यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन …