Thursday, April 25, 2024 at 9:08 AM

कल मार्किट में दस्तक देगी मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, यहाँ देखें अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्पेसिफिकेशन

मारुति सुजुकी इस साल अपनी कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल ला रही है और इनमें जिसका सबसे ज्यादा इंतजार है, वो नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा है। अगले कुछ दिनों में मारुति सुजुकी की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी बेहतर लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही है।

परिवहन विभाग से अपलोड किए गए एक नए दस्तावेज़ में अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है. इसके अलावा दस्तावेज़ से पता चलता है कि नई मारुति सुजुकी एसयूवी के 10 वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी.

आपको नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा के लुक के बारे में बताएं तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके फ्रंट में नई ग्रिल के साथ ही नया बंपर, ट्विन पॉड हेडलैंप्स और ए-शेप एलईडी डीआरएल देखने को मिलेंगे।

साथ ही नया फ्रंट फेंडर और नए डिजाइन की डुअल टोन अलॉय व्हील देखने को मिलेंगी।ICAT दस्तावेज़ के अनुसार 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 1.5L, 4-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ आएगी.

इसी तरह के माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन का उपयोग हाल ही में लॉन्च किए गए Ertiga फेसलिफ्ट में भी किया गया है. जिसमें बहुत से नए फीचर्स के बारे में पता चला है।

Check Also

पश्चिम एशिया में तनाव की खबरों के बीच सोना-चांदी नए हाई पर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख …