गर्मी के मौसम का बुरा असर शरीर के साथ-साथ त्‍वचा पर भी पड़ता है। होठों की त्‍वचा ड्राई हो जाती है। जो लोग पानी का सेवन कम करते हैं, उनके होंठ भी सूख जाते हैं।

ड्राईनेस के कारण होठों पर धार‍ियां बन जाती हैं, पपड़ीदार त्‍वचा नजर आने लगती है और होठों का रंग फीका पड़ जाता है। ज‍िन लोगों के होंठ ज्‍यादा सूख जाते हैं, उनके होठों की त्‍वचा पर दरारें नजर आने लगती हैं।  ऑल‍िव ऑयल को ड्राई ल‍िप्‍स के ल‍िए इस्‍तेमाल करने का तरीका।

गर्मी में होठों के सूख जाने के कारण- 

  • दवाओं के र‍िएक्‍शन से गर्मी में होंठ सूख सकते हैं।
  • होठों पर बार-बार जीभ फेरना या थूक लगाना।
  • धूप में ज्‍यादा देर रहने के कारण भी होंठ सूख जाते हैं।
  • व‍िटाम‍िन-सी या व‍िटाम‍िन-बी12 की कमी के कारण ऐसा हो सकता है।

होठों पर ऑल‍िव ऑयल का इस्‍तेमाल कैसे करें?- 

  • द‍िन में 3 से 4 बार ऑल‍िव ऑयल को होठों पर अप्‍लाई कर सकते हैं।
  • एलोवेरा जेल के साथ ऑल‍िव ऑयल को म‍िलाकर फटे होठों पर अप्‍लाई कर सकते हैं।
  • ऑल‍िव ऑयल को ल‍िप बाम या लोशन के साथ म‍िलाकर भी होठों की त्‍वचा पर लगा सकते हैं।