सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में स्किन संबंधी समस्याएं होती ही रहती हैं। इन्ही समस्याओं में से एक वाइटहेड्स भी है, यह एक बहुत ही कॉमन स्किन समस्या है।
बता दें कि जब स्किन पर तेल और डेड स्किन सेल्स जमा हो जाते हैं, तो चेहरे पर छोटे-छोटे सफेद रंग के दाने जैसी दिखाई देने लगते हैं। इनकी वजह से चेहरे पर मुंहासे आ जाते हैं, आयुर्वेद की मानें तो यह शरीर में वात, पित्त और कफ दोषों के इम्बैलेंस के कारण पैदा होते हैं।
इस घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए आपको बेकिंग सोडा में थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लेना है। इसके बाद पूरे चेहरे पर या सिर्फ वाइटहेड्स वाली जगह पर इस पेस्ट को लगाएं।
15-20 मिनट लगाकर सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। आप इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक या दो बार दोहरा सकते हैं। बता दें कि बेकिंग सोडा अच्छी तरह से काम करता है। यह उन सभी अशुद्धियों को दूर करता है, जो आपके स्किन पोर्स को बंद कर सकती हैं।