Saturday, November 23, 2024 at 3:01 AM

श्रीलंका की तरह अब इस देश के राष्ट्रपति भवन पर जनता ने किया कब्ज़ा, जानिए पूरा मामला

श्रीलंका की तर्ज पर इराक में भी भारी विरोध-प्रदर्शन जारी है. इराक के प्रभावशाली शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर की ओर से  राजनीति से हटने के ऐलान के बाद उनके सैकड़ों समर्थक सरकारी महल में घुस गए  बगदाद से भी कई ऐसी फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें दिख रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन रिपब्लिकन पैलेस पर कब्जा जमा लिया है और

वहां पर जमकर उत्पात मचाया. लोगों ने स्वीमिंग पुल में मस्ती की और पूरे महल में बड़ी संख्या में इधर-उधर दौड़ते दिखे.  अंदर मौजूद स्वीमिंग पूल तथा अन्य चीजों का धडल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं.इराक में राजनीतिक उथल-पुथल की बड़ी वजह वहां अल सदर का बहुमत हासिल नहीं कर पाना है.

पिछले साल अक्टूबर में अल सदर की पार्टी ने सबसे ज्यादा सीट जीती थीं, लेकिन सबसे बड़ी पार्टी होकर भी अल सदर बहुमत हासिल नहीं कर पाए. कुछ समय पहले श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के पद से हटने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया था और कई जगहों पर भारी आगजनी भी की थी. बगदाद में हिंसा के बाद इराक में कर्फ्यू लगा दिए गए हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …