Tuesday, May 30, 2023 at 1:32 PM

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष राशि– विद्यार्जन में ज्ञानार्जन में समय व्यतीत करना आपके लिए उचित रहेगा। प्रेम संतान की स्थिति थोड़ी प्रॉब्लम में, व्यापार आपका सही चलता रहेगा, स्वास्थ्य पर ध्यान दें। लाल वस्तु पास रखें।

वृषभ राशि– गृह कलह से बचें, घर में चीजों को शांत होकर निपटाएं, सुख संपदा में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य में सुधार होगा, प्रेम संतान मध्यम बना रहेगा। हरी वस्तु पास रखें।

मिथुन राशि– पराक्रम रंग लाएगा, रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे, भाइयों और मित्रों का साथ होगा, व्यापारिक ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संस्थान ठीक-ठाक, व्यापार अच्छा। सूर्य को जल देते रहें।

कर्क राशि– स्वास्थ्य में सुधार होगा, प्रेम संतान की स्थिति अच्छी रहेगी, व्यापार भी अच्छा रहेगा, निवेश करने और ज्यादा बोलने से बचें। लाल वस्तु पास रखें।

सिंह राशि– सार्थक ऊर्जा का संचार होगा आपके अंदर, सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, प्रेम संतान की स्थिति में पहले से सुधार, व्यापार आपका सही चलता रहेगा। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि– मन परेशान रहेगा, खर्चे से मन परेशान रहेगा, अज्ञात भय सताएगा, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान की स्थिति लगभग ठीक, व्यापार अच्छा चलता रहेगा। शनिदेव को प्रणाम करते रहें। शुभ होगा।

तुला राशि– आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी, यात्रा में लाभ होगा, किसी अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी, स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अच्छा चलता रहेगा। काली जी को प्रणाम करते रहें।

वृश्चिक राशि– सरकारी तंत्र से लाभ होगा, उच्चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा, व्यापारिक सफलता मिलेगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, प्रेम संतान की स्थिति अच्छी, व्यापार भी अच्छा। सूर्य को जल देते रहें।

धनु राशि– भाग्यवश कुछ काम बनेंगे, यात्रा का योग बनेगा, स्वास्थ्य नरम, प्रेम संतान की स्थिति अच्छी, व्यापार भी अच्छा। लाल वस्तु पास रखें।

मकर राशि– परिस्थितियां प्रतिकूल रहेगी, चोट चपेट लग सकती है, किसी परेशानी में पड़ सकते हैं, बचकर पार करें। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान अच्छा, व्यापार भी अच्छा। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कुंभ राशि– जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, प्रेमी–प्रेमिका की मुलाकात संभव है, छुट्टी सा महसूस करेंगे, नौकरी–चाकरी की स्थिति अच्छी रहेगी, स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम संतान अच्छा, व्यापार भी अच्छा। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि– शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे, रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा, बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा, स्वास्थ्य नरम-गरम, प्रेम संतान की स्थिति मध्यम, व्यापार अच्छा रहेगा। शिव जी को प्रणाम करते रहें।

Check Also

इस राशि के विद्यार्थियों के लिए लाभदायक हैं आज का दिन, देखें अपना राशिफल

मेष -: फिलहाल सत्ता धारी लोगों से ना ही उलझें तो अच्छा होगा, खास तौर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *