Friday, November 22, 2024 at 9:04 AM

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार इस दिन मार्किट में होगी पेश, डिजाइन और कलर ऑप्शन पर डालिए नजर

दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी किया इंडिया (Kia India) इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है. अगले महीने 2 जून को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 लॉन्च करेगी.

कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. किया इंडिया (Kia India) देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है.

किआ ईवी6 को दो मोटर सेटअप आरडब्ल्यूडी के साथ सिंगल मोटर और एडब्ल्यूडी सिस्टम के साथ ड्यूल मोटर में पेश किया जाएगा. सिंगल मोटर 225 बीएचपी और 350 एनएम पर पीक पावर देती है.

इसके बाद कंपनी ने कार्निवल प्रीमियम एमपीवी, सॉनेट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और Carens एमपीवी को भारतीय बाजार में पेश किया. इन सभी प्रोडक्ट्स ने अपने-अपने सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. डुअल-मोटर सेट-अप और AWD के साथ टॉप-स्पेक GT वैरिएंट 585 हॉर्स पावर की शक्ति और 740 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कहा जा रहा है कि किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक कार महज 3.5 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …