Wednesday, April 24, 2024 at 2:35 AM

यदि आप भी सोने-चांदी में निवेश करने का बना रहे हैं मन तो जान ले आज का ताज़ा रेट

आज यानी 24 मई को देश में सोने के भाव में खासा बदलाव नहीं देखे गए.सोना हरे निशान में खुलकर 51000 के ऊपर कारोबार कर रहा हैं  चांदी मजबूती के साथ 61200 के आसपास कारोबार कर रही हैं.

देश में 24 कैरेट सोना में 10 ग्राम का भाव आज 51,430 रुपये है, जो कि कल जितना ही है. वहीं, लखनऊ में आज का रेट 51,580 है, जो कल भी 51,580 रुपये था. जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.

हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 1,848.96 डॉलर प्रति औंस हो गया, पहले सत्र में कीमतें 12 मई के बाद के उच्चतम स्तर 1,853.55 डॉलर पर पहुंच गईं. अमेरिकी सोना वायदा 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 1,847.90 डॉलर पर पहुंच गया.

बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में गिरावट दर्ज की गई है. बीते दिन इसका रेट 62,100 था,जो आज घटकर 61,300 रुपये हो गया है. यानी 800 रुपये प्रति किलो की कमी.

हाजिर चांदी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 21.84 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 958.10 डॉलर और पैलेडियम 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 1,978.45 डॉलर पर पहुंच गया.

 

Check Also

पश्चिम एशिया में तनाव की खबरों के बीच सोना-चांदी नए हाई पर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख …