Friday, November 22, 2024 at 5:23 PM

सूर्य की हानिकारक किरणों से खराब हो रहे हैं बाल तो आजमाएं ये उपाएँ

लंबे और मजबूत बाल हमारी खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। इनके साथ आप कोई भी हेयरस्टाइल बना सकते हैं। इसलिए कई महिलाएं अपने बालों की बहुत केयर करती हैं। तनाव, प्रदूषण, बढ़ती उम्र और सूर्य की हानिकारक किरणों के बुरे प्रभाव के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं और तेजी से झड़ने लगते हैं। और बारिश के मौसम में तो सबसे ज्यादा हेयरफॉल होता है।

 

ऐसे में ये जरुरी है कि इनकी खास देखभाल की जाए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बालों को झड़ने से रोकने के लिए मेथी-ऑलिव ऑयल हेयर मास्क कैसे बनाएं।

हेयर मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

4 चम्मच मेथी
2 चम्मच ऑलिव ऑयल
नींबू का रस
आवश्यकता अनुसार पानी

हेयर मास्क बनाने की विधि

मेथी के दानों को पीसकर उनका पाउडर बना लें।

इस पाउडर को रातभर पानी में भिगोकर रख लें।

सुबह तक मेथी पाउडर पानी को अवशोषित करके पेस्ट बन जाता है।

इस पेस्ट में ऑलिव ऑयल मिला लें और 10 मिनट तक रखा रहने दें।

हेयर मास्क लगाने की विधि

मेथी हेयर मास्क को लगाने के लिए पहले बालों को हल्का सा गीला कर लें ताकि मास्क को अच्छी तरह लगा सकें।

अब स्कैल्प और बालों पर मेथी का पेस्ट ब्रश की सहायता से लगाएं।

30 मिनट तक इस हेयर मास्क को लगाकर रखने के बाद ठंडे पानी और शैंपू से सिर धो लें।

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …