Wednesday, October 23, 2024 at 11:55 AM

चेहरे का निखार यदि रखना हैं बरक़रार तो डीहाइड्रशन का खतरा करें दूर

अपनी स्किन के लिए केवल लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी सोचते हैं। उनको भी अपने चेहरे का ख्याल रहता है और इसलिए कुछ तो उसको स्पॉटलेस रखने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं।

 

ऐसे में आज के समय में बढ़ते प्रदूषण तथा लोगों के खान पान में आ रहे परिवर्तन के कारण लोगों के चेहरे की त्वचा पर कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं और इसके लिए लोग अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए कई तरह के व्यूटी उत्पादों का प्रयोग करते हैं।

ऐसे में इनके इस्तेमाल के बाद जब इनके प्रयोग को बंद करते हैं तो फिर चेहरे का निखार ओर अधिक कम हो जाता हैं लेकिन इसका कोई परमानेंट इलाज नहीं मिल पता है।

वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा उपाय जिसे आप नियमिल रुप से अपनाकर अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं। जी हाँ, अगर आप अपने चेहरे को गोरा करना चाहते हैं तो इन टिप्स को अपना सकते हैं लेकिन ध्यान रखे यह टिप्स केवल लड़को के लिए है।

दरअसल रात को सोने के बाद हमारे शरीर में पानी की कमी आ जाती है, जिसके कारण डीहाइड्रशन का खतरा बढ़ जाता है लेकिन अगर आप सुबह जगने के बाद खाली पेट पानी पीते हैं तो ऐसा करने से आपकी त्वचा में निखार आ जाएगा।

जी हाँ, इसी के साथ चेहरे की त्वचा धीरे धारे साफ होने लग जाती है। कहा जाता है चेहरे की त्वचा को गोरा बनाए रखने के लिए सुबह के समय चेहरे को फेस वॉश से धोना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हमारे चेहरे पर जमी गंदगी साफ हो जाती हैं। इसी के साथ हमारे चेहरे की त्वचा की डेड स्किन भी हट जाती हैं इसी कारण से सुबह जगने के बाद चेहरे को फेस वॉश से धोना चाहिए।

Check Also

दुर्गा अष्टमी के दिन ऐसे करें मेकअप कि पसीना भी कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा

नवरात्रि में अष्टमी के दिन का काफी महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि में आने वाली …