Saturday, January 18, 2025 at 3:54 AM

चाहिए माधुरी दीक्षित की तरह निखरती त्वचा, तो करें इन चीजों का इस्तेमाल

बॉलीवुड की मशहूर धक-धक गर्ल यानी की माधुरी दीक्षित भले ही अब फिल्मों में दिखती नहीं देतीं, लेकिन आज भी वो लोगों के दिलों पर राज करती हैं। 55 साल की उम्र का पड़ाव पार कर चुकीं माधुरी आज के समय की अभिनेत्रियों को भी अपनी खूबसूरती से फेल कर देती हैं।

लोग ना सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि उनकी खूबसूरती के आज भी कायल हैं। आप उनकी तस्वीरें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते। इस उम्र में भी उनकी त्वचा उतनी ही ग्लोइंग और यंग है, जितनी की उनके शुरुआती दौर में थी। ऐसे में हर कोई उनकी खूबसूरत त्वचा का राज जानना चाहता है।

अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जिन्हें माधुरी के जैसी ही त्वचा चाहिए तो ये लेख आपके लिए है। दरअसल, माधुरी स्किन केयर के लिए किसी प्रकार के केमिकल बेस्ट प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करतीं। ऐसे में हम आपको आज कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा भी खिल उठेगी।

करती हैं शहद का इस्तेमाल
शहद में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो चेहरे के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस भी अपनी निखरती त्वचा के लिए शहद का इस्तेमाल करती हैं।इसके लिए वो बस सबसे पहले अपने चेहरे को हल्का सा गीला करती हैं और फिर उसपर शहद लगाती हैं। शहद लगाने से उनकी त्वचा हाइड्रेट रहती है।

एलोवेरा का फेसपैक
ये बात तो किसी से छिपी नहीं है, कि एलोवेरा त्वचा के लिए काफी लाभदायक है। ऐसे में माधुरी दीक्षित भी एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन केयर में करती हैं।

एलोवेरा का फेसपैक
इसके लिए बस एक चम्मच दूध और शहद में एलोवेरा जेल मिलाती हैं, और इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाती हैं। कुछ समय के बाद चेहरा धोने से उनकी त्वचा खिल उठती है।

बेसन का पैक
बेसन का फेसपैक हर किसी के लिए फायदेमंद होता है। इसी वजह से अभिनेत्री भी चेहरे के निखार को बरकरार रखने के लिए बेसन का इस्तेमाल करती हैं।
इसके लिए वो बेसन में शहद और नींबू का रस मिलाती हैं और इसे कुछ देर के लिए चेहरे पर लगाकर रखती हैं। कुछ देर इसे चेहरे पर लगाने से आपका भी चेहरा खिल उठेगा।

Check Also

जेन बीटा (Gen Beta) पीढ़ी के बच्चे डिजिटल दुनिया के बेहद करीब होंगे। AI युग की पहली पीढ़ी के इन बच्चों का व्यक्तित्व जेन जी और मिलेनियम से अलग हो सकता है। नाम इंसान की पहचान के साथ ही उसके व्यक्तित्व को दर्शा सकता है। ऐसे में इस युग में जन्मे बच्चों को उनके माता पिता आधुनिक नाम देना चाहते हैं। हालांकि वह बच्चों को अपनी संस्कृति, धर्म से भी जोड़कर रखना चाहते हैं। ऐसे में नाम आधुनिक होने के साथ ही अर्थपूर्ण और धार्मिक महत्व रखने वाला होना चाहिए। जेन बीटा की लड़कियों के लिए ऐसे ही नामों की सूची दी जा रही है, जो माता सीता के नाम से प्रेरित हैं। माता सीता के अनेक नामों में से छांटकर आधुनिक और यूनिक नाम यहां दिए जा रहे हैं जो नई पीढ़ी की बेटी के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। यहां से अपनी लाडली के लिए माता सीता के आधुनिक और आकर्षक नाम का चयन कर सकते हैं। Gen Beta Baby Girl Names Inspired By Mata Sita Modern Names List in hindi Disprj 2 of 6 बेटी के लिए नाम – फोटो : Freepik सिया माता-पिता अपनी लाडली का नाम सिया रख सकते हैं। ये माता सीता के अनेक नामों में से एक है जो आधुनिक है। छोटे और प्यारे नाम की तलाश में हैं तो लड़की के लिए सिया नाम अर्थपूर्ण और आकर्षक व्यक्तित्व का प्रतीक बन सकता है। Twin Baby Girl Names: जुड़वा बेटियों को दें इतने सुंदर नाम, एक को पुकारते ही दूसरा हो जाए हाजिर Gen Beta Baby Girl Names Inspired By Mata Sita Modern Names List in hindi Disprj 3 of 6 क्षितिजा – फोटो : iStock क्षितिजा देवी सीता को क्षितिजा नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक महत्व रखने वाला ये नाम इस युग में जन्मी बेटी के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। माता-पिता अपने बच्चे के लिए आजकल के मुताबिक नए और मॉडर्न नाम की तलाश में रहते हैं। ऐसे अभिभावकों के लिए क्षितिजा नाम काम का है। Gen Beta Baby Girl Names Inspired By Mata Sita Modern Names List in hindi Disprj 4 of 6 पार्थवी – फोटो : Freepik पार्थवी बेटी का नाम सुनते ही उसके नाम से लोग इंप्रेस हो जाएं, अगर ऐसी उम्मीद के साथ बच्ची के लिए नाम की तलाश कर रहे हैं तो पार्थवी नाम रख सकते हैं। पार्थवी माता सीता से जुड़ा नाम है। यह नाम यूनिक और सुंदर भी है। Gen Beta Baby Girl Names Inspired By Mata Sita Modern Names List in hindi Disprj 5 of 6 बेबी – फोटो : Instagram वानिका ये युग एआई का है। इस युग में जन्मे बच्चे जेन बीटी पीढ़ी के हैं, जो डिजिटल दुनिया के बेहद करीब होंगे। ऐसे बच्चे के लिए आधुनिक नाम की तलाश कर रहे माता पिता उन्हें परंपराओं और धर्म से भी जोड़कर रखना चाहते हैं। ऐसे में बेटी के लिए वानिका नाम सही हो सकता है। वानिका देवी सीता का एक नाम है। ये सिंपल, नया और प्यारा नाम है जो बेटी के लिए धार्मिक और आधुनिक दोनों ही है। Gen Beta Baby Girl Names Inspired By Mata Sita Modern Names List in hindi Disprj 6 of 6 बेटी का नाम – फोटो : Adobe भूमिजा आसमान में रहने के युग में धरती से जुड़े रखने के लिए बेटी का नाम भूमिजा रख सकते हैं। भूमिजा का मतलब है धरती से जन्मी। माता सीता धरती माता की कोख से जन्मी थी, इस कारण उनके अनेक नामों में से एक नाम भूमिजा भी है। आप भी अपनी बेटी को भूमिजा नाम दे सकते हैं, जो अर्थपूर्ण, धार्मिक महत्व रखने वाला और नया है।

जेन बीटा (Gen Beta) पीढ़ी के बच्चे डिजिटल दुनिया के बेहद करीब होंगे। AI युग …