Saturday, December 2, 2023 at 7:07 AM

कान का दर्द नहीं हो रहा हैं कम तो इसे दूर करने के लिए आजमाएं ये नुस्खा

मौसम के बदलाव के साथ ही कई शारीरिक समस्याएं उठने लगती हैं। ऐसी ही एक आम समस्या हैं कान दर्द की। इस प्रकार के दर्द के कारण रोजाना का कामकाज भी प्रभावित हो सकता है। कानों में दर्द की स्थिति काफी असुविधाजनक और कष्टकारक हो सकती है।

कान का दर्द अगर बढ़ जाए तो ये असहनीय पीड़ा में बदल जाता है। कभी-कभी तो कान में दर्द होने की वजह से ठीक से सुनाई नहीं देता है। ऐसे में जरूरी हैं कि इसे नजरअंदाज ना करते हुए उचित इलाज लिया जाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी मदद से कान दर्द का इलाज आसानी से किया जा सकता हैं।

कान मैल ज्यादा जमा होने दर्द शुरू हो जाता है। ऐसे में सरसों के तेल की तीन से चार बूदें दोनों कान में डालें। याद रहे दोनों कानों में तेल डालने के बीच 15 से 20 मिनट का अंतर होना चाहिए। तेल में ओमेगा-6, ओमेगा-3, प्रोटीन सहित अन्य माइक्रो न्यूट्रीएंट्स होते हैं जो दर्द को कम करने में कारगर साबित हो सकते हैं।

Check Also

अपने मॉर्निंग रुटीन में वर्कआउट को शामिल न करने से बढ़ जाएगा आपका वजन

मोटापा सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बिगाड़ता, बल्कि इससे सेहत को भी खतरा होता है। अगर …