Sunday, November 10, 2024 at 8:47 AM

क्या UP में नए कोरोना वेरिएंट की हो गई हैं एंट्री ? वृंदावन में 5 और विदेशी महिलाएं हुई पॉजिटिव

यूपी के मथुरा जिले के वृंदावन में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां कोरोना के पांच नए मामले सामने आए है. बताया जा रहा है कि वृंदावन में रहने वाली पांच विदेशी महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

इससे पहले भी वृंदावन में कोविड-19 के चार मामले आए थे. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डॉ. भूदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले वृंदावन के गिरिधर धाम आश्रम में कोरोना के चार मामले सामने आए थे.

उन्होंने बताया कि चार मामले सामने आने के बाद ही आश्रम निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया था. वहीं अब इन पांच महिलाओं को आश्रम में ही क्वारंटीन किया गया है. सिंह ने बताया कि वृंदावन में शनिवार को लिथुआनिया की रहने वाली 30 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई थी.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है कि इनमें से कोई वायरस के ‘ओमीक्रोन’ वेरिएंट से संक्रमित तो नहीं है. इसलिए उनके सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …