Thursday, December 12, 2024 at 5:24 PM

बालों की देखभाल के काम आ सकते हैं अमरूद के पत्ते, जानें इनके इस्तेमाल का तरीका

खराब खान-पान और लगातार बढ़ते प्रदूषण की वजह से आजकल हर कोई झड़ते बालों से परेशान है। बहुत से लोगों के साथ तो ये समस्या इस कदर बढ़ गई है कि यदि वो बालों में एक बार भी कंघी फिराते हैं तो काफी सारे बाल हाथ में आ जाते हैं।

इस हेयर फॉल को रोकने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट असरदार तो होते हैं, लेकिन आप जैसे ही इनका इस्तेमाल बंद कर देते हैं, इनका असर खत्म हो जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोग घरेलू नुस्खों पर भरोसा करते हैं।

यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जिन्हें घरेलू नुस्खों पर भरोसा है तो हम यहां हेयर फॉल रोकने का एक सीक्रेट बताने जा रहे हैं। दरअसल, आप अमरूद के पत्तों के इस्तेमाल से न सिर्फ बालों का झड़ना रोक सकते हैं, बल्कि ये आपके बालों को चमकदार बनाने में भी मदद करता है।

पहला तरीका

इस पहले तरीके से अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल करने के लिए आपको 10 से 15 अमरूद के ताजा पत्ते चाहिए होंगे। इसके साथ ही आपको इसके लिए एक लीटर पानी की जरूरत भी पड़ेगी।

इस्तेमाल का तरीका

इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी लें और उसमें अमरूद के पत्ते डालें। अब इसे 20 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें। जब पानी ठंडा हो जाए, इसे छानकर एक बर्तन में रखें। बालों को शैंपू से धोने के बाद इस पानी से बालों को धोएं। इसे 30 मिनट तक बालों में रखें और फिर सादे पानी से धो लें। ये मिश्रण बालों को चमकदार बनाता है और उन्हें झड़ने से रोकता भी है।

दूसरा तरीका

इसके इस्तेमाल का दूसरा तरीका है हेयर मास्क तैयार करना। अमरूद की पत्तियों से हेयर मास्क बनाने के लिए आपको पत्तियों के साथ-साथ नारियल तेल या जैतून का तेल चाहिए होगा।

इस्तेमाल का तरीका

इसके लिए ताजा अमरूद की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें नारियल तेल मिलाएं। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें। ये मास्क आपके बालों को घना बनाएगा।

Check Also

14 दिसंबर से पहले ऐसे अपडेट करवा लें आधार कार्ड, वरना हो सकती हैं दिक्कतें

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा भारत के नागरिकों को आधार कार्ड जारी किया …