Tuesday, January 14, 2025 at 9:23 AM

सर्दी की वजह से होंठों पर जमने लगी है पपड़ी तो इस्तेमाल करें घर पर बना लिप बाम

सर्दी के मौसम में यदि होंठों का ध्यान सही से न रखा जाए तो होंठ फटने लगते हैं। खासतौर पर जब अब सर्दी भी बढ़ती जा रही है, तो होंठों का ध्यान रखना और भी जरूरी हो जाता है। कई बार तो ऐसा होता है कि होंठ इतने रूखे हो जाते हैं कि इससे खून तक निकलने लगता है। ऐसे में लोग अपने होंठों पर लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं।

लिप बाम में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो होंठों को नुकसान भी पहुंचा देते हैं। इसी के चलते हम आपको घर पर लिप बाम बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। यदि आप घर पर लिप बाम तैयार करेंगे, तो एक तो ये केमिकल रहित होगा, साथ ही में इससे किसी तरह के साइड इफेक्ट का खतरा नहीं रहेगा। तो चलिए आपको भी बिना देर किए लिप बाम बनाने का तरीका बताते हैं।

लिप बाम बनाने का सामान

  • नारियल तेल – 1 चम्मच
  • बीवैक्स – 1/2 चम्मच
  • एसेन्शियल ऑयल(जैसे लैवेंडर) – 2-3 बूंद

विधि

लिप बाम बनाने के लिए आपको एक डबल बॉयलर की जरूरत पड़ेगी। लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले इसमें नारियल तेल और बीवैक्स डालें। धीमी आंच पर दोनों चीजों को तब तक पिघलाएं जब तक वे पूरी तरह से मिश्रित न हो जाएं। अब मिश्रण को आंच से उतार लें। अगर आप सुगंधित लिप बाम बनाना चाहते हैं, तो इसमें 2-3 बूंद एसेन्शियल ऑयल डालें। इसे अच्छी तरह से मिलाएं।

तैयार मिश्रण को तुरंत एक छोटे कंटेनर या पुरानी लिप बाम की डिब्बी में डालें। इसे ठंडा होने और जमने के लिए 1-2 घंटे तक छोड़ दें। लिप बाम जमने के बाद इसका ढक्कन लगाकर स्टोर करें। जरूरत पड़ने पर होंठों पर लगाएं।

Check Also

क्या दिल्ली-एनसीआर में भी नहीं मिलेगा अविवाहित जोड़ों को कमरा? यहां जानें जवाब

हम जब भी कहीं घूमने जाते हैं तो हमेशा रुकने के लिए होटल देखते हैं। …