Tuesday, February 11, 2025 at 5:03 AM

पहली बार हवाई जहाज से यात्रा करनी है तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना पड़ जाएंगे मुश्किल में

हर किसी का सपना होता है कि वो एक न एक बार हवाई जहाज से यात्रा अवश्य करे। हवाई यात्रा का टिकट ट्रेन और बस के मुकाबले काफी महंगा होता है, ऐसे में मिडिल क्लास लोगों के लिए आज भी हवाई जहाज से यात्रा करना एक बड़ी बात है। ऐसे में वो जब भी पहली बार हवाई यात्रा करने जाते हैं, तो काफी खुश और उत्साहित होते हैं।

अपनी पहली हवाई यात्रा के लिए हर कोई काफी तैयारी करता है। वो इसके लिए लोगों से सलाह भी लेते हैं, क्योंकि पहली बार के समय हर कोई काफी डरा-डरा रहता है। यदि आप भी पहली बार हवाई जहाज से यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। इन बातों का ध्यान रख के आप अपनी पहली हवाई यात्रा को यादगार बना सकते हैं।

टिकट और पहचान पत्र सही से रखें

यदि आप पहली बार फ्लाइट से यात्रा करने जा रहे हैं तो अपनी फ्लाइट का टिकट (इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंटेड) और सरकारी पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) साथ रखें। अगर अंतरराष्ट्रीय यात्रा है, तो वीज़ा और पासपोर्ट अनिवार्य है। इन चीजों को उस बैग में रखें, जिसे आपको हाथ में रखना है। इन कागजात को कभी भी ट्रॉली बैग में नहीं रखें।

समय का रखें ध्यान

यदि आप घरेलू उड़ान के लिए जा रहे हैं तो फ्लाइट से कम से कम 2 घंटे पहले और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 3-4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें, क्योंकि चेक-इन, सुरक्षा जांच और गेट तक पहुंचने में समय लगता है। थोड़ी सी भी देरी की वजह से फ्लाइट छूट सकती है।

Check Also

पेट भरने के बाद भी खा रहे हैं खाना तो हो जाइए सावधान, इन बड़ी बीमारियों का हो सकते हैं शिकार

कई लोगों को सुबह का नाश्ता और दिन का लंच करने के बाद भी तेज …