Thursday, October 31, 2024 at 8:36 AM

डॉन 3 का इंतजार हुआ खत्म, रणवीर सिंह या शाहरुख खान नहीं बल्कि ये एक्टर आएँगे नजर

साल 2006 में फरहान अख्तर ने अमिताभ बच्चन की डॉन का रीमेक बनाया था, जिसमें शाहरुख खान डॉन बने थे।इस फिल्म ने सभी का दिल जीत लिया था।   डॉन की सफलता के पश्चात् फरहान अख्तर ने साल 2011 में डॉन 2 रिलीज की और एक बार फिर फिल्म ने धमाका किया दिया। अब इसके बाद से ही फैंस को डॉन 3 का इंतजार है।

 फैंस को फिर से डॉन का वही धाकड़ अंदाज देखना है। लेकिन अभी इसमें समय लग सकता है। पिछले दिनों खबर थी कि इस फिल्म में शाहरुख खान नजर नहीं आने वाले हैं, बल्कि उनकी जगह रणवीर सिंह ने ले ली है। लेकिन अब एक बार फिर इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
फरहान अख्तर खुद इस फिल्म में डॉन के रूप में नजर आ सकते हैं, लेकिन अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसी चर्चा है कि खुद फरहान अख्तर यह रोल निभा सकते हैं। वहीं डॉन 2 में शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और बोमन ईरानी नजर आए थे।

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …