Saturday, November 23, 2024 at 8:44 PM

उत्तराखंड में सख्त हुई सीएम धामी सरकार-“अफसर अपना काम दूसरे के सिर डालने की आदत बदलें”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अफसर अपना काम दूसरे के सिर डालने की आदत बदलें। उन्होंने कहा कि फाइल को एक विभाग से दूसरे विभाग घुमाने की बजाए उस पर तत्काल फैसला किया जाए।

मसूरी में शुरू हुए तीन दिवसीय चिंतन शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने अफसरों को नसीहत देते हुए कहा कि राज्य में विकास के प्रस्ताव विभागों के बीच फुटवॉल बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास आने वाली अधिकांश फाइलों पर सिर्फ यही लिखा आता है कि उच्च स्तर से निर्णय लेना चाहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी बहुत विशेष लोग हैं। भगवान ने हमे ऐसी स्थिति में पहुंचाया है जहां हम लोगों के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। ऐसे में अपना महत्व समझें और पूरी ताकत के साथ राज्य की तकदीर बदलने के लिए काम करें।

यदि दो मत हैं तो दोनों को ही लिख दें। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी को फंसाना या गलत काम कराना नहीं है। उन्होंने कहा कि जब वह जिलों के भ्रमण पर होते हैं तो सुबह सुबह बिना किसी को बताए निकल जाते हैं।

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …