Sunday, November 10, 2024 at 1:33 PM

तीसरे चरण के मतदान से पहले BSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में भरी हुंकार कहा-“सपा और बीजेपी को न दें वोट”

उत्तर प्रदेश में दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है.  तीसरे चरण  के लिए तमाम पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. इसी के तहत बीएसपी  सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस , बीजेपी  और समाजवादी पार्टी  पर जमकर निशाना साधा.

लखनऊ के समृति उपवन में मंच से हुंकार भरते हुए मायावती ने कहा कि इस चुनाव में फिर बीएसपी की सरकार बनाना जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना वोट कांगेस, बीजेपी और सपा में से किसी और न दें सिर्फ बीएसपी को दें.

मायावती ने आगे कहा कि, कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से वह केंद्र और कई राज्यों से सत्ता से बाहर है इसकी वजह कांग्रेस का जातिवादी होना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया.

मायावती ने समाजवादी पार्टी और बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा हो या भाजपा सरकार सभी में यूपी के लोग दुखी रहे. सपा के समय माफियाओ का राज रहा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सपा सरकार ने आरक्षण बंद कर दिया था.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …