शुक्रवार यानी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इसमें ‘सैयारा’, ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘निकिता रॉय’ शामिल हैं। उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म ‘सैयारा’ अच्छी कमाई करेगी। ऐसे में फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी और इसने पहले दिन बहुत अच्छी कमाई की है। जानते हैं शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों का हाल कैसा रहा।

सैयारा
अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ के रिलीज होते ही एक्स पर अच्छे रिव्यू मिलने शुरू हो गए थे। कई ट्रेड एनालिस्ट ने कयास लगाए थे कि यह फिल्म अच्छी चलेगी। फिल्म सबकी उम्मीदों पर खरी उतरी और इसने डबल डिजिट में कमाई की है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अभिनेत्री अनीत पड्डा की भी यह पहली फिल्म है।

तन्वी द ग्रेट
अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की शुरू से ही खूब चर्चा है। इसने विदेशों में भी खूब नाम कमाया है। हालांकि 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रही। फिल्म ने पहले दिन महज 40 लाख रुपये का ही कारोबार किया। इस फिल्म से शुभांगी दत्त ने डेब्यू किया है। फिल्म में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और इयान ग्लेन हैं।

निकिता रॉय
सोनाक्षी सिन्हा की अदाकारी वाली फिल्म ‘निकिता रॉय’ की चर्चा बहुत कम ही थी। यही वजह रही कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाल नहीं कर सकी। 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन महज 23 लाख रुपये का कारोबार किया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा परेश रावल और अर्जुन रामपाल हैं। इसके निर्देशक कुश एस सिन्हा हैं।