महिलाएं अपने लुक में बदलाव करने के लिए कई सारे एक्सपेरिमेंट करती हैं। ऐसे में वह चेहरे के साथ-साथ बालों में भी कई बदलाव करती हैं और हेयर कलर का इस्तेमाल कर के खुद को नया लुक देती हैं। यही नहीं, कई महिलाओं में कम उम्र में सफेद बालों की समस्या भी सामने आती है। ऐसे में बालों को कलर करने का ही ऑप्शन सामने नजर आता है। अगर आप पहली बार अपने बालों को कलर करने जा रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। सही प्रक्रिया और सही देखभाल से आपके बाल खूबसूरत दिखेंगे और रंग लंबे समय तक टिका रहेगा। आइए जानते हैं कि पहली बार हेयर कलर करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. सही शेड चुनें
अपनी स्किन टोन के अनुसार हेयर कलर चुनें।
पहली बार कलर करने पर नेचुरल शेड्स (ब्राउन, चेस्टनट, हल्का महोगनी) को प्राथमिकता दें।
बहुत ज्यादा ब्राइट या डार्क शेड्स से बचें, ताकि लुक नेचुरल लगे।
2. अमोनिया-फ्री हेयर कलर चुनें
अमोनिया युक्त हेयर कलर बालों को नुकसान पहुंचा सकता है।
अमोनिया-फ्री और हर्बल हेयर कलर का चुनाव बेहतर रहेगा, जिससे बालों की सेहत बनी रहे।
3. पैच टेस्ट जरूर करें
हेयर डाई लगाने से 24 घंटे पहले पैच टेस्ट करें।
इससे एलर्जी, खुजली या जलन जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है।
4. बालों की सेहत का ध्यान रखें
कलर करने से पहले बालों को डीप कंडीशनिंग दें, ताकि वे मजबूत रहें।
अगर आपके बाल रूखे या डैमेज्ड हैं, तो पहले उनका ट्रीटमेंट करें।