महाशिवरात्रि का त्योहार हिंदू धर्म के लिए काफी खास होता है। ये त्योहार हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। इस साल ये तिथि 26 फरवरी को पड़ रही है, इसलिए इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी को मनाया जाएगा।

 

ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भोलेनाथ और मां पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसे में शिवभक्तों के लिए ये दिन काफी खास होता है। इस दिन लोग मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं। जिनके घर में मंदिर होता है, वो लोग घर में ही पूजा करते हैं। ऐसे में आप महाशिवरात्रि पर अपने घर के मंदिर को खास तरह से सजा सकते हैं। यहां हम आपको इसके लिए कुछ विकल्प देने जा रहे हैं।

दुपट्टों का करें इस्तेमाल

  • अपने घर के मंदिर को सजाने के लिए रंग-बिरंगे दुपट्टों का इस्तेमाल करें।
  • ध्यान रखें कि ये दुपट्टा लाल, हरा या पीले रंग का ही होना चाहिए।
  • इन तीनों रंगों के दुपट्टे न सिर्फ देखने में अच्छे लगते हैं, बल्कि तस्वीरों में भी इनका रंग खुलकर सामने आता है।
  • इसलिए यदि आप रुद्राभिषेक करा रहे हैं तो मंदिर के आस-पास की जगह को दुपट्टों से सजाएं।
  • इस दुपट्टे पर लाइट्स लगा सकती हैं, ताकि ये और भी ज्यादा हाइलाइट हो जाए।

रंगोली बनाएं

  1. मंदिर के साथ-साथ मंदिर के आस-पास की जगह को भी आप खूबसूरत तरह से सजा सकते हैं।
  2. इसके लिए फूलों से खूबसूरत रंगोली बनाएं। गेंदा, गुलाब की पत्तियों के साथ-साथ आम की पत्तियों से रंगोली बेहद आसानी से मिल जाएगी।
  3. वैसे भी भारत में हर शुभ काम और पूजा-पाठ में रंगोली बनाना काफी शुभ माना जाता है, इसलिए इस तरह की रंगोली बनाएं।

फूलों और रुद्राक्ष से सजाएं शिवलिंग

  • यदि आपके पास रुद्राभिषेक करा रहे हैं तो शिवलिंग को रूद्राक्ष और फूलों की मदद से सजाएं।
  • इसके अलावा यदि आपके घर में ही शिव मंदिर है तो शिवलिंग को भी इसी तरह से सजाएं, ताकि मंदिर और भी ज्यादा खूबसूरत रहे।
  • ध्यान रखें कि ये फूल कांटे वाले नहीं होने चाहिए।