Thursday, December 5, 2024 at 12:18 AM

जब एक गाने की शूटिंग के कारण अमेरिका में बुरे फंसे फरदीन, पीछे पड़ गए एफबीआई ऑफिसर

फरदीन खान एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्मों में पूरी तरह से सक्रिय हो गए। पर्सनल लाइफ में तमाम उतार-चढ़ावों के बाद वह अब अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने मैशबेल इंडिया को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ और करियर से जुड़ी बातों को लेकर एक इंटरव्यू दिया। इसमें ही उन्होंने एक किस्सा साझा किया कि कैसे वह फिल्म ‘खुशी’ के एक गाने को शूट करने के चक्कर में एफबीआई के शक के घेरे में आ गए थे।

गाने के लिए पुलिस यूनिफॉर्म लेने गए
फरदीन इंटरव्यू में बताते हैं, ‘मुझे करीना के साथ एक गाना फिल्म ‘खुशी’ के लिए शूट करना था, जिसमें पुलिस ऑफिसर की यूनिफॉर्म पहननी थी। ऐसे में मैं, फिल्म के डायरेक्टर और कुछ और लोग एक फैंसी ड्रेस स्टोर में गए। हमने वहां पुलिस की यूनिफॉर्म मांगी और कहा कि बिल्कुल रियल लगनी चाहिए। ड्रेस स्टोर के मालिक ने कहा कि यूनिफॉर्म मिल जाएंगी। लेकिन अगले दिन हमारे होटल में एफबीआई के ऑफिसर पहुंच गए। दरअसल, मामला यह था कि कुछ दिन पहले ही 9/11 की घटना हुई थी। ऐसे में हर संदिग्ध गतिविधि पर एफबीआई नजर रख रही थी। हमसे पूछताछ की गई कि क्यों पुलिस की यूनिफॉर्म खरीद रहे हो। तब हमने बताया कि हम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

साथ में रहे एफबीआई ऑफिसर
फरदीन आगे बताते हैं कि जब गाने की शूटिंग हो रही थी तो एफबीआई एजेंट हमारे आसपास मौजूद रहे। वह हमारा पीछा करते रहे। जब उन्हें यकीन हो गया कि हम कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं तो उन्होंने हमारा पीछा छोड़ दिया।

करीना कपूर के साथ काम करके मिली खुशी
फिल्म ‘खुशी’ में करीना के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को भी फरदीन ने याद किया। साथ ही करीना को वर्सटाइल एक्ट्रेस बताया। फरदीन ने कुछ और फिल्मों में करीना के साथ काम किया है।

Check Also

इस हफ्ते दिखेगा ‘विक्की विद्या’ का ‘जिगरा’, ओटीटी पर इन सीरीज-फिल्मों को देख दूर होगा ‘तनाव’

वर्तमान में कई लोग ऐसे हैं, जो ओटीटी पर पसंदीदा वेब सीरीज और फिल्में रिलीज …