Wednesday, December 4, 2024 at 2:15 PM

इस हफ्ते दिखेगा ‘विक्की विद्या’ का ‘जिगरा’, ओटीटी पर इन सीरीज-फिल्मों को देख दूर होगा ‘तनाव’

वर्तमान में कई लोग ऐसे हैं, जो ओटीटी पर पसंदीदा वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने का इंतजार करते हैं। अब उनके इंतजार पर विराम लगने वाला है। दर्शकों के लिए दिसंबर का पहला हफ्ता धमाकेदार साबित होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते ओटीटी पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्में और वेब सीरीज कहां और कब रिलीज होने वाली हैं।

जिगरा
‘जिगरा’ की कहानी एक बहन के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने छोटे भाई की रक्षा के लिए हर हद तक जा सकती है। हिंदी फिल्म में आलिया भट्ट, वेदांग रैना, आदित्य नंदा, आकांक्षा रंजन कपूर और राहुल रविंद्रन मुख्य भूमिकाओं में हैं। जिगरा 6 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कहानी एक विवाहित जोड़े पर केंद्रित है, जिनकी सीडी चोरी हो जाती है, जिसमें उनका निजी वीडियो है। फिर यह फिल्म सीडी को खोजने के उनके संघर्ष को दिखती है। फिल्म में राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, मल्लिका शेरावत, विजय राज और अर्चना पूरन सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 6 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

तनाव सीजन 2
हिंदी वेब सीरीज ‘तनाव’ का पहला भाग 6 सितंबर को रिलीज हुआ था। इसका दूसरा भाग यानी तनाव सीजन 2 6 दिसंबर को सोनी लिव पर रिलीज होने वाला है। इसमें मानव विज, गौरव अरोड़ा, कबीर बेदी, रजत कपूर और एकता कौल अहम भूमिका में हैं।

Check Also

जब एक गाने की शूटिंग के कारण अमेरिका में बुरे फंसे फरदीन, पीछे पड़ गए एफबीआई ऑफिसर

फरदीन खान एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्मों में पूरी तरह से सक्रिय हो गए। …