Saturday, November 9, 2024 at 7:11 AM

‘मैंने अनुरोध नहीं किया, यह लड़ाई परिवार के भीतर है’, बारामती में PM की रैली न होने पर अजित पवार

मुंबई: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही। वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज होती जा रही है। यहां महा विकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में मुकाबला है। इन दोनों ही गठबंधन को लेकर अटकलें लगाई जा रहीं कि सबकुछ सही नहीं है। हालांकि, इन सबके बीच एक और खबर तेजी से फैल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बारामती में चुनावी रैली नहीं करेंगे। जब इस बारे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वहां लड़ाई परिवार के भीतर है।

अजित पवार अपने भतीजे के खिलाफ लड़ रहे चुनाव
अजित पवार ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने बारामती निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैली करने का अनुरोध नहीं किया, क्योंकि वहां लड़ाई परिवार के भीतर है। बता दें, मौजूदा विधायक पवार अपने भतीजे युगेंद्र पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। युगेंद्र शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के उम्मीदवार हैं।

इस दिन होना है चुनाव
प्रधानमंत्री 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से प्रचार रैलियां करेंगे। जब अजित पवार से पूछा गया कि प्रधानमंत्री उनके निर्वाचन क्षेत्र में रैली क्यों नहीं करेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘बारामती में मुकाबला परिवार के भीतर है।’

‘प्रचार के लिए ज्यादा समय नहीं बचा’
अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, भाजपा और शिवसेना के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है। यह पूछे जाने पर कि एनसीपी उम्मीदवार अमित शाह जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं की रैलियां भी अपने निर्वाचन क्षेत्रों में नहीं चाहते हैं, पवार ने कहा कि ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि प्रचार के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है और चुनाव खर्च की सीमा के कारण भी।

इससे पहले दिन में जब उनसे पूछा गया कि बारामती सीट पर उनकी जीत का अंतर क्या होगा तो अजित पवार ने कहा कि वह क्षेत्र का दौरा करने और लोगों से बात करने के बाद ही यह बता पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं सौ फीसदी निश्चितता के साथ कह सकता हूं कि यह अच्छी बढ़त होगी।’

Check Also

जांबाज पायलट मनीष मिश्रा… खुद की फिक्र न थी, ऐसे बचाई हजारों लोगों की जान; 16 साल का है अनुभव

आगरा:  आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन से नियमित अभ्यास उड़ान के दौरान कागारौल में आकर गिरे मिग-29 …