Saturday, November 9, 2024 at 7:09 AM

ट्रंप को जीत की बधाई के साथ राहुल गांधी ने हारने वाली हैरिस को भी लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा

नई दिल्ली:  अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप की जबरदस्त जीत हुई है। उनकी इस जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के नेताओं ने बधाई दी है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रंप को जीत की बधाई दी है। इसके साथ उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में हार झेलने वाली डेमोक्रिटक पार्टी की उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस को चिट्ठी लिखी है। राहुल ने कहा है कि वह कमला हैरिस को उनके राष्ट्रपति चुनाव के लिए चलाए गए अभियान के लिए बधाई देना चाहते हैं।

राहुल की चिट्ठी में क्या?
राहुल गांधी की तरफ से 7 नवंबर को लिखी गई इस चिट्ठी में कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति कह कर संबोधित किया गया है। इसमें कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं आपके साहसी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के लिए बधाई देना चाहता हूं। आपका उम्मीद से भरा जोड़ने वाला संदेश लोगों को प्रेरणा देना जारी रखेगा।

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, “बाइडन प्रशासन के दौरान भारत और अमेरिका ने कई वैश्विक अहमियत वाले मुद्दों पर सहयोग और गहरा किया। लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता हमारी दोस्ती की दिशा तय करना जारी रखेगी। एक उपराष्ट्रपति के तौर पर लोगो को साथ लाने की आपकी कोशिश हमेशा याद की जाएगी।” राहुल ने चिट्ठी के अंत में कमला हैरिस को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Check Also

जांबाज पायलट मनीष मिश्रा… खुद की फिक्र न थी, ऐसे बचाई हजारों लोगों की जान; 16 साल का है अनुभव

आगरा:  आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन से नियमित अभ्यास उड़ान के दौरान कागारौल में आकर गिरे मिग-29 …