Sunday, September 8, 2024 at 5:17 AM

दुनिया छोड़ चुके 130 हिस्ट्रीशीटर अभी भी जिंदा, मुरादाबाद पुलिस घर पहुंची तो हुआ गजब खुलासा

मुरादाबाद जिले में जान गंवाने वाले 130 हिस्ट्रीशीटर पुलिस के रिकार्ड में जिंदा मिले हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया तो सच सामने आया है। अब पुलिस मृत हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट बंद कर रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है तो वहीं पुलिस प्रशासन भी चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारियों में जुट गया है।

मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। लाइसेंसी हथियारों का भी सत्यापन किया जा रहा है। चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पाबंदी की कार्रवाई जा रही है। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटरों का भी सत्यापन कराया गया है। जनपद में 750 हिस्ट्रीशीटर पुलिस के रिकार्ड में हैं।

एसएसपी के आदेश पर जनपद के सिविल लाइंस, मझोला, कटघर, कोतवाली, नागफनी, गलशहीद, मुगलपुरा, मूंढापांडे, भगतपुर, भोजपुर, डिलारी, ठाकुरद्वारा, कांठ, छजलैट, बिलारी, कुंदरकी, मैनाठेर और सोनकपुर थाने की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया। पुलिस टीमें सत्यापन करने के लिए उनके घर पहुंचीं।

Check Also

एक के बाद एक आती गईं लाशें…लग गया ढेर, चीखों से सहमा रहा सैमरा

आगरा:  हाथरस में जनरथ बस ने मैक्स पिकअप में टक्कर मार दी। इस हादसे में …