Sunday, May 19, 2024 at 3:50 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सपरिवार किए रामलला के दर्शन

यूपी कैबिनेट व सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के अयोध्या में रामलला के दरबार में माथा टेकने के बाद सोमवार को दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने रामलला के दर्शन किए। राम मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या नित नए आयाम गढ़ रही है। हर रोज लाखों की संख्या में रामलला के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे थे।

उनके साथ सत्ता पक्ष व विपक्ष के 330 विधायक मौजूद थे। यह पहला मौका था जब किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ रामलला का दर्शन करने पहुंचे थे। रविवार को अयोध्या जाने वालों में भाजपा के 296, अपना दल एस के 13, रालोद के पांच, बसपा व कांग्रेस का एक-एक विधायक, निषाद पार्टी के छह और सुभासपा के पांच विधायक शामिल रहे।विधायकों के साथ उनके परिवार के 100 सदस्य भी साथ पहुंचे थे।

Check Also

आठ सीटें, 99 उम्मीदवार, घोसी में सर्वाधिक 28, वाराणसी में सात प्रत्याशी; आखिरी चरण का हाल

वाराणसी:  नामवापसी की समय सीमा पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों की फाइनल …