Sunday, November 24, 2024 at 10:48 PM

ITC के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, मार्केट कैप 5.5 लाख करोड़ रुपये के पार

ईटीसी (ITC) के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बनाया है।  बीएसई में अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। आईटीसी के शेयर शुक्रवार को करीब 1 पर्सेंट की तेजी के साथ 444.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

आईटीसी का मार्केट कैप भी 5.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।आईटीसी के शेयरों में पिछले एक साल से कम में 70 पर्सेंट का उछाल आया है। आईटीसी के शेयर 16 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  में 261 रुपये पर थे।

कंपनी के शेयर 26 मई 2023 को बीएसई में 444.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। आईटीसी के शेयरों ने इस साल अब तक इनवेस्टर्स को करीब 34 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में आईटीसी के शेयरों में 31 पर्सेंट की तेजी आई है।

इस पीरियड में आईटीसी ने मार्केट कैप के मामले में इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हाउसिंग डिवेलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन , भारती एयरटेल, अडानी एंटरप्राइजेज और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को पीछे छोड़ दिया है।

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के …