Friday, September 29, 2023 at 6:34 PM

रिलायंस समूह ने की जनरल मिल्स के साथ साझेदारी, नमकीन के कारोबार में उतरे मुकेश अंबानी

रिलायंस समूह की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल ने अमेरिका की प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण कंपनी जनरल मिल्स के साथ साझेदारी करते हुए नमकीन एवं अन्य स्नैक्स उत्पाद खंड में कदम रखा है।

रिलायंस रिटेल की अनुषंगी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने  भारतीय बाजार में जनरल मिल्स के ब्रांड एलन्स बगल्स बाजार में उतारते हुए पश्चिमी स्नैक्स खंड में दस्तक दी।

दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, ‘नमकीन, चिप्स जैसे उत्पाद पसंद करने वाले पहली बार अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बगल्स के कॉर्न चिप्स का मजा उठा सकेंगे। जनरल मिल्स का यह ब्रांड 50 वर्ष पुराना है और ब्रिटेन, अमेरिका और पश्चिम एशिया समेत दुनिया के प्रमुख बाजारों में उपलब्ध है।’  कंपनी एलन्स बगल्स को सबसे पहले केरल में उतारेगी और उसके बाद धीरे-धीरे देशभर में इसका विस्तार करेगी।

Check Also

7 प्रतिशत टूटा अडाणी एंटरप्राइजेस का शेयर, निवेश से पहले देख ले पूरी रिपोर्ट

 अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में  गिरावट आई। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेस …