Friday, May 3, 2024 at 12:27 PM

गर्मी में आपके चेहरे को अंदर से ठंडक प्रदान करेगा ये फेस पैक

गर्मी का मौसम आते ही हमें अपनी त्वचा की चिंता सताने लगती है। इस मौसम में हमारे चेहरे पर जलन, खुजली और पसीना आने लगता है। जिसकी वजह से हम कूलर या एसी के सामने बैठ जाते हैं और कुछ नहीं तो अपने चेहरे पर बर्फ ही लगा लेते हैं।

 चंदन फेस पैक
चंदन का शीतल प्रभाव होता है। इसे चेहरे पर लगाने से ठंडक मिलती है। चंदन चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है। इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच चंदन का पाउडर लें और उसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इसे लगाने से चेहरे को ठंडक मिलती है। यह आपको ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करता है।

मिंट फेस पैक
पुदीने का फेस पैक लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। साथ ही यह कील-मुंहासों और सूजन को दूर करता है। पुदीने में विटामिन ए और सैलिसिलिक एसिड होता है जो पिंपल्स को दूर करता है।  यह एक एंटी बैक्टीरियल फेस पैक है जो मुंहासों और फुंसियों को दूर करेगा।

Check Also

अनिद्रा की समस्या वालों में अक्सर देखी जाती है ‘मेलाटोनिन’ की कमी, जानिए कैसे करें इसमें सुधार

नींद न आना, रात के समय बार-बार नींद टूट जाने की स्थिति को सेहत के …