Wednesday, October 23, 2024 at 5:57 PM

गर्मियों में बादाम तेल बालों के लिए है बहुत ही बेहतरीन

गर्मियों के मौसम में लोग स्किन की एक्स्ट्रा केयर करते हैं, लेकिन बालों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। चिलचिलाती धूप, प्रदूषण  और पसीने  के कारण भी हमारी स्किन खराब हो सकती है।

इन सभी समस्याओं से जूझते हुए आपके बाल रूखे, बेजान और दोमुंहे हो जाते हैं। साथ ही, पसीने के कारण बाल झड़ने भी लगते हैं। बालों के गिरने की समस्या को नैचुरली कम करने के लिए ऑयलिंग की सलाह दी जाती है।

बिना तेल लगाए बालों में ऑयल आने लग जाता है, तेल लगाने के बाद बाल कितने ऑयली हो जाएंगे। हालंकि, तेल लगाने से आपके बाल भारी और तैलीय बनाने की जगह हल्के और मुलायम बन जाते हैं।

बादाम के तेल में विटामिन ई के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये तेल बालों के लिए बेहतरीन क्लींजिंग एजेंट की तरह काम करता है। यह बालों से गंदगी हटाकर, इन्हें जरूरी पोषण देता है। यह ऑयल काफी लाइट वेट होता है। इसे लगाने से बालों को घना और मजबूत बनाया जा सकता है। बादाम के तेल को आप रात में लगाकर सो सकते हैं। इसके बाद सुबह उठकर शैम्पू से बाल धो लें।

Check Also

दुर्गा अष्टमी के दिन ऐसे करें मेकअप कि पसीना भी कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा

नवरात्रि में अष्टमी के दिन का काफी महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि में आने वाली …